खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी गंगा घाट में नाव हादसा में एक युवक नदी में गिरने से लापता हो गया है. वही लापता युवक की पहचान डुमरिया बुजुर्ग के नवटोलिया गांव निवासी सुदामा यादव के पुत्र ब्रजेश यादव के रुप में की गई है I वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना के पुलिस एवं सीओ चन्दन कुमार मौके पर पहुंची स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में युवक की खोजबीन में जुट गए है।काफी खोजबीन के बाद भी लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया है I सूत्रों ने बताया हैं कि अगुवानी-सुल्तानगंज पुल निर्माण कार्य में लगी नाव पर सवार कई मजदूरो के साथ वह जा रहा थाI इसी बीच गंगा की तेज बहाव के कारण नाव पुल स्थित पीलर के पास बाजरा से टकरा गई I इस घटना की सुचना मिलते ही गंगा तट पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय गोताखोरों व SDRF की टीम के साथ मौके पर परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल एवं राजस्व अधिकारी चंदन कुमार दल बल के साथ मौजूद हैं।

Previous articleनवविवाहित जोड़ी को आरपीएफ ने पकड़ा। मां ने जबरन कराई शादी, नाबालिग को लेकर यूपी जा रहा था युवक
Next articleपरबत्ता मो० इपफजल राजा उर्फ बिट्टू मिया हत्या कांड मे शामिल तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here