खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी महेशखूंट पथ के सिराजपुर गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की हाइवा की ठोकर से मौत होने का मामला प्रकशन मे है । सूत्रों के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान श्रीरामपुर ठूठी गांव निवासी रामबाबू सनगही के पुत्र कुंदन कुमार रूप मे बताई जा रही है। मौका पर ग्रामीणों ने अगुवानी -महेशखूंट मुख्य पथ को सात घंटे तक जाम कर दी गई। जबकि वहीं एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी में भी कुछ ग्रामीणों और असमाजिक तत्वों द्वारा जमकर तोड़फोड़ कर दो हाइवा, तकरीबन तीन मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया एक दर्जन के आसपास वाहनों को रोड़ेबाजी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इतना हीं नहीं इस घटनाक्रम में एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन कर्मी बुरी तरह घायल हो गए हैं जिसका पहचान बेगूसराय जिले के लौहियानगर निवासी सुरेन्द्र प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार, आरा जिले के विष्णु शंकर के पुत्र राजेश कुमार, उत्तरप्रदेश के मथुरा निवासी कंचन सिँह के पुत्र कृष्ण मुरारी के रूप मे किया गाय है. स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया मौके पर तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया की तीन कर्मी सहित सिराजपुर के मुकेश कुमार को इलाज कर बेहतर इलाज कर सदर अस्पताल रेपहार कर दिया है हालांकि घटना की सुचना मिलते हीं परबत्ता थाना, मड़ैया ओपी, भरतखंड ओपी, पसराहा समेत गोगरी एसडीओ, सीओ आदि कई थाने के पुलिस प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंच कैम्प कर रहे हैं। इधर प्रत्यक्षदर्शियों की मानिए तो उक्त युवक को एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी की तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने ठोकर मारी है। जिनके बाद इनकी दर्दनाक मौत हो गई है। वही पुलिस अधिकारियों ने परिजनों बातचीत कर रहे हैं। जिसके बाद वरीय अधिकारी के आदेशानुसार मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा जाएगा। वही मृत व्यक्ति के परिजनों को उचित मुआवजा भी दी जाएगी।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here