खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव के पास कुछ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बस के खलासी को जमकर कर मारपीट होनो से जख़्मी हो गया है. वही जख़्मी का पहचान मोजाहिदा निवासी रामकिशोर साह के पुत्र छतीश साह के रूप मे किया गया है. मौके पर जख़्मी को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. सूत्रों के अनुसार बताता जा रहा है कि बेगूसराय महेशखुट के रास्ते से अगुवानी कि ओर बस लेकर आ रहे थे कि डुमरिया बुजुर्ग गांव के पास कुछ आज्ञात व्यक्ति दुवारा गाड़ी को रोकर मारपीट करने लगा. वही मौके पर तैनात डॉ कुमार आशुतोष ने बताया कि जख़्मी का इलाज किया गया है इलाज के बाद घर भेज दिए गया है।

Previous articleबागमती नदी में डूबने से एक बच्चे कि मौत
Next articleTothe Method Download And Set Up Mostbet App For Android And Ios 2022 Ti

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here