खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र सतीशनगर चौक के पास शुक्रवार की दोपहर करीब 10 बजे एक अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वहां उपस्थित परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में मृतका की पहचान पसराहा थाना क्षेत्र भागलपुर जिले के सीमावर्ती भरतखंड ओपी क्षेत्र के दुधैला गांव निवासी विनो मंडल की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में हुई है। पसराहा के थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कोमल अपनी मां और बहन सहित अन्य परिजनों के साथ सर्किल नंबर एक स्थित पौरा गांव से किसी रिश्तेदार के यहां से घर लौट रही थी। ऑटो से सतीशनगर चौक पर उतर कर दुधैला गांव जाने के लिए सड़क क्राॅस कर रही थी। तभी पसराहा की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Previous articleदो पक्षों के बीच जमकर मारपीट महिला सहित चार घायल
Next articleसड़क दुर्घटना मे दो व्यक्ति जख़्मी एक रेफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here