खगड़िया में अपराधियों ताण्डव इतना वढ़ गया है की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी असफल दिख रही है! तभी तो एक महीने के अंदर अपराधियों ने दर्जनों लोगों को निशाना बनाकर गोली मार हत्या कर दिया, तो कहीं लूट का अंजाम दिया! रविवार का भी दिन अच्छा नहीं रहा जहाँ अपराधियों ने दो चौकीदार को गोली ठोक दी, जहाँ चौकीदार जीवन मौत से जूझ रहा है! घटना अलौली थाना क्षेत्र का जहाँ देर रात्रि अपराधियों ने चौकिदार श्याम साह और दुसरा जयनारायण पासवान को गोली मार दी! दौनों चौकीदार हथवन पंचायत का है बताया जा रहा है डयूटी कर चौकीदार अपने घर जा रहा था, इधर घटना के बाद अलौली पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच दौनों चौकीदार को जख्मी हालत में अस्तपताल लाया जहाँ उसे रेफर कर दिया गया है! बताया जा रहा है की श्याम साह को सीने में गोली मार लगी है, जबकि जयनारायण पासवान को सर में गोली मारी गई है। थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारी को सूचना दिया। वरीय अधिकारी डीएसपी सुमित कुमार सदर अस्पताल पहुँचकर मामले की जानकारी ली। डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधी की तलाश की जा रही है। वहीं बताया जा रहा है की चौकीदार जयराम पासवान ने रास्ते में दम तोड़ दी!

Previous articleमोटरसाइकिल संतुलन बिगड़ने से चालक सहित दो जख़्मी एक की मौत दूसरा रेफर
Next articleखगड़िया से अपहृत हुई एक नाबालिग युवती नयागांव राजपूत टोला से बरामद आरोपी भी एक गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here