खगड़िया के डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष का तबादला हो गया है। अब खगड़िया के नए डीएम के रूप में अमित कुमार पांडेय को जिम्मेदारी दी गई है। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शनिवार को पत्र जारी कर उक्त जानकारी दी गई है। अमित कुमार पांडेय इसके पूर्व भी खगड़िया में सदर एसडीओ के पद पर रह कर सेवा दे चुके हैं और खगड़िया के नब्ज को भली-भांति जानते हैं। पांडेय सिवान जिला के डीएम एवं बंदोबस्त पदाधिकारी के अतिरिक्त पदभार में थे। सरकार ने अब इन्हें खगड़िया में डीएम का दायित्व देकर भेजा है। लोगों को इनसे बेहतर से बेहतर प्रशासनिक सेवा मिलने की उम्मीद है। बताते चलें कि डीएम डॉ आलोक रंजन घोष जिले में 3 वर्षों तक अपना बेहतर सेवा दिए। इस दौरान उन्होंने लोगों के संवेदना से जुड़कर हर परिस्थिति में आगे बढ़कर सहयोग किया। चाहे आपदा की घड़ी हो या कोरोना काल हर परिस्थिति में आगे बढ़कर बेहतर कार्य करने का प्रयास किए। उन्होंने कर्मियों के हौसला अफजाई करने के लिए समय-समय पर प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित करते रहे। जिससे कर्मी अपने कार्यों में प्रति और भी ताकत से जुटे रहे। खगड़िया ने डीएम डॉ आलोक रंजन घोष को अब बिहार सरकार के कृषि निदेशक का दायित्व दिया गया है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here