खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अलग अलग घटना मे फरार चल रहे तीन आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है. वही गिरप्तार व्यक्तियों का पहचान सिराजपुर निवासी अरुण चौधरी के पुत्र पप्पू चौधरी, करना निवासी भुनेश्वर यादव के पुत्र राजेन्द्रर यादव एवं सलारपुर निवासी सुनील चौधरी के पुत्र भरत चौधरी के रूप मे किया गया है.मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की अलग अलग घटना मे फरार चल रहे तीन आरोपियों पर पूर्व से थाना मे मामला दर्ज था गुप्त सुचना मिलते ही पुलिस तीन गठित कर गिरप्तार किया गया है. न्यालय के अभिरक्षक भेज दिया गया है।