खगड़िया :- जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आ रही है. कल रात, यहां पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान एक आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कई जवानों को चोटें आई हैं. इलाज के दौरान एक अधिकारी और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया. पीआरओ डिफेंस, जम्मू ने इसकी पुष्टि की है. इस घटना में 4 अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक सैन्य अधिकारी बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब सैनिक मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे थे, जिसमें एक अधिकारी और एक जेसीओ समेत 6 सैन्यकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को एयरलिफ्ट करके तुरंत आर्मी कमांड हॉस्पिटल, उधमपुर ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान एक अधिकारी और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया. शहीद होने वाले सैन्यकर्मियों की पहचान कैप्टन आनंद और नायब सूबेदार भगवान सिंह के रूप में हुई है. इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.

Previous articleश्रावण मास की पहली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली संभावित भीड़ के मद्देनजर रविवार को जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार
Next articleश्रावण माह कि पहली सोमवारी मे सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं जख्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here