खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड मुख्यालय के चन्द्रकमल विवाह भवन में गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं उत्सव में ऊर्जा योग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के अंतर्गत भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों का प्रदर्शन एवं भविष्य में ऊर्जा विभाग के कार्यों व योजनाओं के बारे में विस्तार बताया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष उपस्थित थे. वहीं उन्होंने संबोधित करते हुए बिजली को राष्ट्र की प्रगति के लिये एक आवश्यक तत्व बताया.मौके पर विभाग की उपलब्धियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य बिजली महोत्सव का उद्घाटन जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष, डीडीसी संतोष कुमार, एनटीपीसी के सहायक महाप्रबंधक रणवीर सिंह व जिला नोडल पदाधिकारी मयंक गुप्ता तथा परबत्ता प्रमुख रीता देवी, परबत्ता विधायक प्रतिनिधि ध्रुव कुमार सिंह, ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं डीडीसी संतोष कुमार ने विद्युत के वैकल्पिक साधनों के उपयोग को बढाने पर बल दिया. जबकि एनटीपीसी के सहायक महाप्रबंधक ने बिहार तथा देश में बिजली के संचरण में हो रही उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. वहीं कंपनी के सहायक विद्युत अभियंता ईं अजीत कुमार ने विद्युत विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये लगाये जा रहे प्रीपेड मीटर के लाभ के बारे में बताया, मौके उपस्थित खगड़िया जिले के सभी फिटर के कर्मी भी तैनात रहे।

Previous articleहथियार के साथ तीन व्यक्ति गिरप्तार बड़ी घटना को अंजाम देने का फिराक में थे, वही दूसरी ओर एक वारेंटी गिरप्तार
Next articleनवम और दशम की प्रथम सावधिक परीक्षा विभिन्न उच्च विद्यालयों, इंटर विद्यालयों में बीते मंगलवार से आरंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here