खगड़िया जिले के नगर थाना में पदस्थापित एक एएसआई ने रविवार को सुसाइड कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई सुरेंद्र यादव ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. घटना नगर थाना के आवासीय परिसर की हुई. हलांकि घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एएसआई सुरेंद्र यादव सहरसा जिले के दुधैला गांव के रहने वाले थे. उन्होंने जिले के चौथम थाना में भी तीन वर्षों तक अपनी सेवाएं दी थी और वर्तमान में वे नगर थाना में पदस्थापित थे. उनके द्वारा सुसाइड किये जाने की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर है. हलांकि सुसाइट के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. मामले पर एसपी अमितेश कुमार ने बताया है कि नगर थाना अध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार सिर में गोली लगने के बाद उन्हें जख्मी हालत में सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि वे 1996 में सिपाही में भर्ती हुए थे.मौके डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है उनके हाथ से सर्विस रिवाल्वर भी बरामद किया गया जिससे कि अस्तर को चिन्हित कर जांच के में जुटे हुए हैं शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया है पोस्टमार्टम के बाद सबको उनके गांव भेज दिया जाएगा।

Previous articleपंच सरपंच संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से मिलकर 11 सूत्री मांगों के बाबत स्मार पत्र सौंपा
Next articleश्रावणी मेला: सुल्तानगंज गंगा घाट पर मगरमच्छ दिखने से हड़कंप, श्रद्धालुओं को नदी से निकाला गया फौरन बाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here