खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी व सुल्तानगंज के बीच बन रहे पुल के पर एक हाइवा की ठोकर से एक युवक की घायल हो गया. वही स्थानीय मजादूरों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. वही मृतक का पहचान मुंगेर जिले हवेली खड़गपुर पोस्ट तेघरा, गांव तेघरा निवासी रविनन्दन मिश्र के 44 वार्षिय पुत्र संजय कुमार मिश्र के रूप मे किया गया है.मौके पर इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया। मौके तैनात धर्मेन्द्र कुमार ने जख़्मी युवक को देखते ही उसे मृतक घोषित कर दिया है.

Previous articleवाहनों के चालक और उप चालक तथा मालिक द्वारा यात्री से मनमाना किराया वसूला
Next articleLeovegas Casino Poker- Testaa Netin Paras Mobiilicasino

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here