खगड़िया जिले के मरैया ओपी क्षेत्र के बैसा फिल्ड के पास मोर के पास ऑटो और पिकअप जोरदार की टक्कर हो गया है वही ऑटो मे बैठी तीन महिला जख़्मी हो गाय है। वही स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है. इधर जख़्मी की पहचान सलारपुर निवासी गौतम सिँह की पत्नी चंदा देवी, संजय सिँह रिंकू देवी, सिकेंदर सिँह की पत्नी रेखा देवी के रूप मे किया गया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रही है की पीड़ित मरैया बाजार कुछ काम से आया था जिसके बाद काम पूरा होने के बाद पीड़ित मरैया बाजार से ऑटो चढ़ी थी अपने घर के लिए वही परबत्ता की ओर से पिकअप स्पीड आया ओर जोरदार ठोकर मार दिया है जिसके बाद ऑटो मे बैठी महिला जख़्मी हो गया है. मौके पर तैनात डॉ कुमार आशुतोष ने बताया की सभी जख़्मी महिला की इलाज किया गया है इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।