खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के मछरा गॉव के एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात का बताया जा रहा है लेकिन परिजनों को मौत की सूचना गुरुवार की सुबह प्राप्त हुई है। परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई। सूत्रों के अनुसार मछरा गॉव के वार्ड 14 निवासी बिहारी राय का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक का भाई चन्दन ने बताया की दीपक ई-रिक्शा चालक था। बुधवार को भी प्रतिदिन की तरह ई रिक्शा चलाकर रात में घर पहुंचा था। ई-रिक्शा को चार्ज में लगाने के लिए दरवाजा पर गया। इसी दौरान चार्ज में लगाने के दौरान कटे तार के संपर्क में आ गया। जिसके कारण दीपक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया कि घर के किसी भी सदस्य को घटना की जानकारी नहीं मिली। जब गुरुवार की सुबह दरवाजे पर गया तो दीपक मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। जिसके बाद घर में परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि दीपक दो भाई में सबसे बड़ा था। परिजनों ने घटना की सूचना बहादुर पिकेट पुलिस को दी। ग्रामीणों ने बताया कि दीपक गॉव से इलास इरिक्शा चलाता था। जिसके कारण परिवार का भरण-पोषण करता था। बहादुरपुर पिकेट प्रभारी रॉबिन दास ने बताया कि घटना कि सूचना मिली है ।शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

Previous article¿cómo Se Puede Usar El Bono O Qual Dan En 1xbet? Nuevo Tutoria
Next articleEgr Marketing & Innovation Honours 2023 Winner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here