बिहार में बेखौफ अपराधियों ने खुलेआम पुलिस को दे रही है चुनौती वही बताते चले कि खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के करवामोड़ एनएच 107 के समीप पुल के पास एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया वहीं युवक का पहचान सहरसा जिले के भगवानपुर ओपी क्षेत्र के पवन यादव के रूप में किया गया है. सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की अपराधी तीन की संख्या में अपाचे पर बैठकर घटना को अंजाम देकर महेश कूट की ओर फरार हुए हैं. वहीं जख़्मी युवक को इलाज के लिए इलाज के लिए चौथम सीएचसी लाया गया. मौके पर तैनात डॉक्टर साहब ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया. वह पुलिस घटना को लेकर जांच में जुटी हुई है इधर सूचना मिलते ही महेश कूट थाना की पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है।

Previous articleआपसी में जमकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट महिला सहीत सात जख्मी
Next articleLeo Vs Stephen Dv

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here