खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के दो अलग अलग घातनो मे दो व्यक्ति जख़्मी हो गया है वही जख़्मी युवक का पहचान श्रीरामपुर ठूठी निवासी नरेश मंडल के पुत्र सनोज मंडलके रूप मे किया गया है. इधर बताया जा रहा है सनोज मंडल कुछ काम कर रहे थे जो बिना 11000 हजार के बिजली कटे हुए काम कर रहे थे कि इसी बीच बिजली का झटका लगने से जख़्मी हो गया है. वही दूसरी ओर भरतखंड ओपी क्षेत्र के पूनोर गांव मे वास एवं जोत के जमीन मे बटवारा को लेकर ससुर एवं देवर ने मिला कर महिला को किया जख़्मी महिला कि पहचान पूनोर निवासी जयकिशोर साह कि पत्नी आशा देवी के रूप मे किया गया है. स्थानीय ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. मौके पर तैनात डॉ कुमार आशुतोष ने बताया कि सनोज कुमार को इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिए हैं.दूसरी ओर आशा देवी को इलाज कर एक्सरे के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है।