खगड़िया जिले के अलौली थाना क्षेत्र के रामपुर में एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना गुरुवार की देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नं 4 निवासी अमर कुमार की 16 वर्षीय पुत्री प्रतिमा कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जाता है कि पारिवारिक कलह के कारण किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि किशोरी ने फंदा लगाकर झोपड़ीनुमा घर में आत्महत्या कर लिया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त माता-पिता घर में नहीं थे। घर में मृतका के भाभी और भईया था। मृतका 3 भाई और इकलौती बहन है। इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।