खगड़िया/परबत्ता प्रखंड के भरतखंड ओपी क्षेत्र के शनिवार को देर शाम को बंधेरा व भरतखंड के बीच लगन पासवान के घर के सामने अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से गड्डे से पुलिस ने जख़्मी हालत मे एक युवक को वरामद किया। वही जख़्मी युवक का पहचान डोहरी भरतखंड निवासी राजेंद्र सिँह के 30 वार्षिय पुत्र प्राण सिँह के रूप मे किया गया है. वही सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर जख़्मी को भरतखंड ओपी के पुलिस के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. मौके पर तैनात डॉ विनय कुमार विमल ने बताया की जख़्मी युवक का इलाज किया गया है जिसमे की स्थिति मे सुधार नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
खगड़िया अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक जख़्मी रेफर
- Advertisement -