खगड़िया जिले के थाना क्षेत्र के  पसराहा थाना क्षेत्र के बंदेहरा निवासी बजरंगी यादव के 24 वर्षीय सौरव कुमार यादव की हत्या कर दी गई.मिली जानकारी के मुताबिक सौरव कुमार यादव रविवार शाम को घर बाहर गए थे. लेकिन उसके बाद घर वापस नहीं लौटे. घर वालों को सोमवार सुबह यह सूचना मिली कि सौरभ की हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने सौरभ की हत्या कर शव को चंदवा कोलसारा बहियार में फेंक दिया गया था. मौके सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस पहुंची कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.वही सौरव यादव का ससुराल पसराहा थाना क्षेत्र के पीपरपांती गांव में है. रविवार की रात को सौरभ की हत्या कर शव को पीपरपांती गांव के आस-पास फेंका गया. फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया.वही दूसरी ओर चौथम थाना क्षेत्र के जलकर के विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चौथम एवं बेलदौर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके गवास मे किया गया है.वही मृतक का पहचान चौथम थाना क्षेत्र के ठूठी निवासी कुशो महतों के पुत्र रणवीर सिंह के रूप में हुई है.सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे जलकर विवाद को लेकर गवास में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुआ वही इस घटना में रणवीर सिंह गोली लगने से घायल हो गया था.इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. परिजनों ने शव को लेकर करुआमोड़ के समीप एनएच 107 जाम करने की कोशिश की गई.लेकिन मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है

Previous articleपरबत्ता अजगैबीनाथ हॉस्पिटल मे प्रसव के दौरान यूट्रस काटने से मौत, सरकारी एंबुलेंस कर्मी ने चार लाख में दबाने किया प्रयास
Next articleपरबत्ता दो मोटरसाइकिल आमने सामने कि टक्कर ने चार जख़्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here