खगड़िया: जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बारुण बहियार से एसटीएफ ने तीन अपराधी के पास से भारी मात्रा में अवैध अवैध हथियार और कारतूस सहित अन्य सामग्री को पुलिस ने बरामद किया है।इसमें एक मुखिया प्रतिनिधि की हत्या मामले के आरोपित है, जो बीते 2 वर्ष से फरार चल रहे थे। गिरफ्तार अपराधी की पहचान इतमादी गांव निवासी लवन शर्मा, जियालाल शर्मा व चोढली गांव निवासी मो इबो के रूप में हुई है। आरोपित मो इबो के खिलाफ चोढ़ली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद कौशर की हत्या मामला में 26 नवम्बर 2020 को थाना में कांड संख्या 327/20 दर्ज की गई थी। लगातार 2 वर्ष से फरार रहने पर गठित एसटीएफ टीम ने बारुण बहियार में कार्रवाई के बाद तीन अभियुक्त को अवैध हथियार कारतूस व आपत्तिजनक सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस की मानें तो अपराधियों ने खुद को घिरते देख पुलिस के ऊपर आधे दर्जन राउंड फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान मौके से 2 देसी कट्टा, 2 मास्केट, 46 राउंड गोली, 2 चाकू, 3 विंडोलिया और 3 मोबाइल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान पुलिस ने बरामद किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि अवैध हथियार के साथ हत्या मामले का एक अभियुक्त समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here