खगड़िया/बेलदौर प्रखंड के सठमा गांव के हम जिला नेता पंकज यादव के साथ दर्जनों भूमिहीन महादलित परिवार शुक्रवार को सीओ को आवेदन देकर बासगीत पर्चा उपलब्ध करानें की मांग की है।दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सूचीबद्ध 203 भूमिहीन महादलित (मुसहर) परिवार में 40 भूमिहीन को बासगीत पर्चा प्राप्त हो पाया। शेष 163 भूमिहीन परिवार को जमीन अनुपलब्धता का हवाला देकर पर्चा निर्गत का कार्य अधर में लटने की शिकायत करते हुए वंचित परिवार को बासगीत पर्चा उपलब्ध कराने की मांग किया है। आवेदक ने शिकायत करते हुए कहा कि कई बार अंचल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को आवेदन देकर भूमिहीन परिवार को बासडीह जमीन को आवश्यक बताकर 4 डीसमील जमीन का पर्चा निर्गत करने की गुहार लगाया गया, इसके बावजूद प्रशासन भूमिहीनों की समस्या के निपटारा में लापरवाह बने हुए हैं।

Previous articleखगड़िया चाचा के हत्याकांड में गवाही नहीं देने का रंधीर पर था दबाव, नहीं मानने पर छोटे भाई की कर दी हत्या. चंदन यादव हत्याकांड
Next articleमानसी मध्य विधालय गुज्जु साह एवं बापूजी जी स्मारक मध्य विधालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here