,परिजन का चीत्त्कार घटना का उच्च स्तरीय जांच, चिन्हित कर दोषी की जल्द गिरफ्तारी हो – किरण देव यादवखगड़िया । बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने अलौली निवासी खगड़िया में रह रहे एक सफल व्यवसाई मनोज कुमार साह को एवं उनके पत्नी को गला रेतकर चाकू से गोदकर हत्या कर देने जैसी बीभत्य घटना की घोर निंदा किया है साथ ही उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग किया है। तथा जांच उपरांत चिन्हित कर दोषी अपराधी पर कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी जल्द करने का मांग किया।फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने मृतक के आश्रित को 20 लाख रुपया मुआवजा देने की मांग किया है । अलौली सरपंच रंजू कुमारी एवं सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त किए। साथ ही मृतक पति पत्नी के प्रति गहरी शोक व्यक्त किए।इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमितेश कुमार के नेतृत्व में एसडीपीओ, कई थाना के थानाध्यक्ष एवं दर्जनों पुलिस बल के साथ फॉरेंसिक टीम तकनीकी टीम जांच करने में जुटे हैं। तत्पश्चात पोस्टमार्टम किया जाएगा।मृतक मनोज कुमार के आवास के सामने भारी संख्या में लोग उपस्थित हैं। सभी के चेहरे पर घटना की चिंता साफ नजर आ रही है। सभी मर्माहत हैं।मृतक के भाई सुभाष कुमार अमर कुमार के मौजूद में जांच पड़ताल चल रही है।

विलाप करते परिजन
Previous articleनगर निकाय चुनाव में सभी प्रत्याशियों का इंतजार का घड़ी समाप्त, अब कुछ ही समय में 8 बजे से शुरू होगी वोटो की गिनती
Next articleव्यवसाई दंपति का गला रेत कर हत्या, परिजन का चीत्त्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here