खगड़िया जिले नगर थाना क्षेत्र के दाननगर मे बीते दिनों 07 अगस्त 2022 को नाबालिक युवती के अपहरण के मामले में नयागांव राजपूत टोला से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसी गांव से अपहरण हुई युक्ति को खगड़िया पुलिस ने बरामद कर लिया। बताते चलें कि गिरफ्तार युवक का पहचान संजय पासवान के पुत्र सौरव कुमार के रूप में किया गया. वहीं पीड़ित के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था जिसमें की 07 अगस्त 2022 को पीड़ित के पुत्री ने घर से बाजार घरेलू सामान खरीदने निकली लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया काफी खोजबीन किया लेकिन नहीं पता चला पुनः दूसरे दिन पता चला कि खगरिया जिले के मथुरापुर वार्ड नंबर 11 निवासी संजय पासवान के पुत्र सौरभ कुमार, शेखर पासवान, संजय पासवान , नदकिशोर पासवान के पुत्र मनोज पासवान, संजय पासवान की पत्नी ललिता देवी, शेखर पासवान के पुत्र रोहित कुमार आदि पर शादी के नियत से अपहरण कर अपने घर में नाबालिक युवती रखा है जब पीड़ित ने मथुरापुर गया तो गाली गलौज कर उसे भगा दिया। मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि नगर थाना में मामला युवती की अपहरण का मामला दर्ज था पुलिस की सूचना मिलते ही टीम गठित कर छापामारी के लिए नयागांव राजपूत टोला पहुंचकर युवती एवं एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। युवक और युवती को नगर थाना भेज दिया गया।

Previous articleअपराधियों ताण्डव इतना वढ़ गया है की पुलिस नकेल कसने में पूरी असफल
Next articleएक युवकने किया आत्महत्या परिजनों ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here