खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के कई कांडों के फरार अभियुक्त को पुलिस ने युवक को गोरिया बथान से गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कुख्यात अपराधी अजय यादव हथियार से लैस होकर गोरिया बथान के शांति फुलवारी में है. सूचना के आधार गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया. वही छापेमारी दल के द्वारा गोरिया बथान के शांति फुलवारी की जैसे ही घेराबंदी शुरू की गई वैसे ही पुलिस को देखते ही वहां से अपराधी भागने लगे. जिसे पुलिस टीम ने खदेड़ कर गोरिया बथान के इंग्लिश टोला के समीप से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के बाद युवक के पास एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया. अभियुक्त का अपराधिक इतिहास रहा है और उनके विरूद्ध गोगरी व महेशखूंट थाना में एक दर्जन मामले दर्ज हैं. छापेमारी दल में गोगरी के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजीव कुमार मंडल, परि.पु.अ.नि. बालकृष्ण हत्री व जितेन्द्र राम एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे. मौके पर बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त न्यायालय के अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Previous articleपरबत्ता:- नए तीन मामले शराब के भड़ी बोतल, देशी कट्टा के साथ युवक का तस्वीर वायरल
Next articleपरबत्ता अजगैबीनाथ हॉस्पिटल मे प्रसव के दौरान यूट्रस काटने से मौत, सरकारी एंबुलेंस कर्मी ने चार लाख में दबाने किया प्रयास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here