खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के कटघरा दियारा में शनिवार को एक ट्रैक्टर पलट से वाहन पर सवार दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में आधा दर्जन लोगों घायल होने की खबर सनसनी के तरह फेल गया. वही मृतक इटहरी गांव निवासी मिथलेश पटेल के 10 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार एवं घोघल पटेल के 12 वर्षीय पुत्र कर्ण कुमार रूप मे जा है. सूत्रों के अनुसार कटघरा गांव में आयोजित होने वाले रामध्वनि यज्ञ को लेकर एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु गंगा घाट से कलश में जल भर कर ट्रैक्टर से यज्ञ स्थल कि ओर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में चालक द्वारा ट्रैक्टर पर से संतुलन बिगड़ा और वाहन पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर के नीचे आ जाने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद घायल श्रद्धालुओं को आनन-फानन में गोगरी के रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. सूचना मिलते ही गोगरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।

Previous articleLeon Официальный Сайт Удобная Букмекерская Контора Леон Обзор   777score Kz
Next articleपरबत्ता नल जल योजना को सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रशिक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here