खगड़िया जिले की खगड़िया रेलवे जंक्शन पर अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दो व्यक्ति पुलिस के चले हथकंडे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम को जीआरपी अपने दोनों व्यक्ति को दबोच लिया दोनों हथियार तस्कर के पास से एक देसी पिस्टल एवं एक पास से इस सौ जिन्दा कारतूस एक अतिरिक्त मैगजीन तथा दो मोबाइल जप्त किया वह पूछताछ के बाद पता चला कि सब्दलपुर स्टेशन के पास के पीछे स्थित डोमिनियन गाछी के रहने वाले मिथुन कुमार ने राजरानी एक्सप्रेस में सफर कर रहे कुणाल कुमार को हथियार और कारतूस की आपूर्ति के लिए काम करता था उसके एवज में उनको दो हजार रुपए देता था वही गिरप्तार युवक का पहचान बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर छर्रापट्टी गांव निवासी घोलट यादव के 22 वार्षिय पुत्र कन्हैया कुमार एवं अमरजीत यादव के 19 वार्षिय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप मे कोयन गया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है की एसटीएफ एसओजी वन पटना से सूचना मिलने के बाद टीम गठित की गई और प्लेटफार्म नंबर दो स्थित पश्चिम रेलवे उपरगामी पैदल पुल के पास से दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया मौके पर जीआरपीएफ थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों हथियार तस्कर से इस बात की जानकारी ली जा रही है हथियार तस्कर के इस गिरोह में कौन-कौन और संलिप्त है किस-किस को हथियार और कारतूस आपूर्ति करता आया है ज्ञान जांच किया जा रहा है आज के बाद आगे की कार्रवाई क्या जाएगा।

Previous articleसनसनी खबर खगड़िया अपराधियों का तांडव,गोली लगने से जख्मी वार्ड सदस्य का ईलाज के दौरान हुई मौत.
Next articleपरबत्ता चौकीदार ने शव को घटना स्थल पर छोड़ा, पुलिस ने कहा अभी छठ पूजा मे व्यस्त हु, लेकिन उच्च अधिकारी निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here