खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड के दो विधालयों के प्रधानाचार्य पर शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण कर पूछा है, बीडीओ के जांच के क्रम में पाई खामियां के बाद बीडीओ द्वारा सौपेगें रिपोर्ट के बाद डीएम के अनुशंसा पर शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण जारी किया बतातें चलें की शिक्षा विभाग ने मानसी प्रखंड के पश्चिमी ठाठा पंचायत के चुकती के वार्ड न०-13 में अवस्थित प्राथमिक विधालय के प्रधानाचार्य चंदन कुमार, एवं मध्य विधालय के चुकती के प्रधानाचार्य हरिनंदन यादव को 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की जबाब देने को कहा है! शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में बताया गया की दौनों विधालयों में राशि एवं मध्यान भोजन की खाधान्न उपलब्ध रहने के बावजूद भी छात्र- छात्राओं के बीच मध्यान भोजन नहीं परोसा जा रहा था! वही मानसी के बीडीओ साहब ने औचक निरीक्षण के क्रम में विधालयों में काफी अव्यवस्था पाया है जिसके बाद कार्यवाही किया गया है।

Previous articleVulkan Vegas 50 Free Spins 50 Spinów Na Book Of Dead
Next articleखगड़िया विभागीय अधिकारी मौन बने,आक्रोश पनपते जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here