खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के झिकटिया निवासी स्वर्ग दशरथ चौधरी के पुत्र राजकुमार चौधरी के पास से आधे दर्जन अपराधियों ऑडियो मारपीट कर तीन लाख 57 हजार रुपए बीते 12 जून को लूट लिया था जिसके बाद मुफस्सिल में प्राथमिकी दर्ज एसडीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया जिसके बाद खगड़िया पुलिस ने छापामारी करने के लिए निकल पड़े इधर बताया जा रहा है कि 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल 10 अपराधि व लाइनर को गिरफ्तार कर लिया जबकि अपराधी के पास से 38000 हजार व 4 मोबाइल भी बरामद पुलिस ने किया है. मौके पर जिला पुलिस कप्तान एसपी अवधेश कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लूट की घटना में शामिल 10 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जिसका पहचान परमानंद पुर निवासी सूर्यनारायण कुमार प्रिंस फार्मा दिवाकर कुमार प्रशांत विभीषण कुमार, हाजीपुर निवासी के प्रिंस कुमार आवास बोर्ड के निवासी शुभम कुमार बलुआही के रोशन कुमार, एनएसी रोड निवासी शिवजी कुमार, सीदीघाट निवासी किसान कुमार आदि शामिल था जो बीते 12 जून को मुसाफिर थाना क्षेत्र के एनएच 31 के श्मशान घाट के समीप घटना को अंजाम दिया था। 12 जून को झिकटिया निवासी राज कुमार चौधरी के साथ हुई लूट की घटना के अपराधी का एक मोबाइल घटनास्थल पर गिर गया था जिसके बाद जख्मी राजकुमार चौधरी ने मोबाइल को पुलिस के हवाले कर दिया इसके बाद पुलिस ने जप्त कर सीडीआर के लिए खगड़िया भेजा सीडीआर आने के बाद अपराधी के मोबाइल से धीरे-धीरे लुटेरे और लाइनर का राज खोलना शुरू कर दिया इसके बाद एक के बाद एक अपराधी गिरफ्तार होते चला गया सभी गिरफ्तार युवक को न्यायालय के अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

Lu
Previous articleपरबत्ता एसटीएफ ने राजो यादव हत्याकांड का एक आरोपी पप्पू यादव गिरफ्तार
Next articlePin-Up Casin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here