खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के धमारा-फनगो हॉल्ट के बीच खगड़िया- सहरसा रेलवे पुल की है। एक युवक कोसी नदी के ऊपर बने रेलवे पुल पर चढ़ बीते 5 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। बुधवार की दोपहर 12 बजे बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने उतारा। बताया जाता है कि युवक के पिता ने किसी बात को लेकर डांटा था। इसी गुस्से में युवक ने रेलवे पुल के ऊपरी हिस्से पर चढ़ गया युवक द्वारा थोड़ी सी चूक की वजह से दुर्घटना होने की संभावना थी। क्योंकि रेलवे पुल के नीचे कोसी नदी का उफान चल रहा है। वही युवक का पहचान मानसी थाना क्षेत्र के धनछर गांव निवासी ब्रह्मदेव सिंह के 17 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण कुमार के रूप मे किया गया है.ग्रामीणों और परिजनों के कड़ी मशक्कत के बाद लक्ष्मण को सुरक्षित रेलवे पुल से उतारा गया है।

Previous articleविवाहित महिला कि हत्या साथ ही एक बच्चे भी गायब, स्थानीय पुलिस खोजने में असफल
Next article24 घंटे के बीत गए विवाहित महिला का शव एवं पुत्र को खोजने मे पुलिस असफल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here