खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के पितौंझिया बहियार में गुरुवार को सुबह जमीन विवाद में फसल बुआई के दौरान एक बुजुर्ग किसान की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. वही मृतक का पहचान 65 वर्षीय राजेन्द्र चौरसिया के रूप मे बताया जाता है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. वही घटना की सूचना मिलते ही गोगरी के थानाध्यक्ष विभा कुमारी, दारोगा रंजीत कुमार व सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जाँच मे जुटी. वहीं मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबह में राजेंद्र चौरसिया अपने खेत पर सरसों की बुआई कर रहा था. इसी दौरान उसके गोतिया के ही कई लोगों खेत पर पहुंच कर बुआई करने से मना करने लगे. बात इतनी बढ़ी कि मामला हाथापाई से मारपीट तक पहुंच गया वही बुजुर्ग किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद आरोपी पक्ष के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया है कि जमीन विवाद में किसान की हत्या हुई है और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. बहरहाल मामला जांच का है और पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

Previous articleपरबत्ता :- वृद्ध व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाने से बेहोश, रेफर
Next articleबिहार में बंध्याकरण के दौरान महिलाओं के साथ चिकित्‍सक ने की शर्मसार करने वाली हरकत, विधानसभा पहुंचेगा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here