खगड़िया जिले के गोगरी थाना  क्षेत्र के रामपुर गांव मे तेज राफ्तर से एक टैक्टर ने पांच वार्षिय बच्चे को ठोकर मार कर जख़्मी कर दिया है. वही जख़्मी बच्चे का पहचान रामपुर निवासी सहजाद के पांच वार्षिय पुत्र सलमान के रूप मे किया गया है.सूत्रों के अनुसार बताया  जा रहा है कि यह बच्चा  अपने आंगनवाड़ी केंद्र से पढ़ाई  कर अपने घर आ रहे थे कि वही मिट्टी लोड़ू टैक्टर आ रहे जो पुरे वाइस(तेज आवाज) मे गाना बजाकर जा रहे कि अचानक बच्चा कोई ठोकर लगाने से जख़्मी हो गया है. मौका पर ग्रामीणों के सहियोग इलाज के लिए गोगरी रेफर अस्पताल लाया गया. मौके पर तैनात डॉ साहब ने इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सादर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया है. इधर सुचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर मिट्टी लोड़ू टैक्टर को स्थानीय पुलिस आने अपने कब्जे मे लेकर जाँच मे जुट गया है. मौके गोगरी  थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया है आवेदन आने के बाद कार्यवाही किया जाएगा।

Previous articlePin-Up Casin
Next articleFeuer Speiender Berg (umgangssprachlich) Vegas Promo Computer Code No Deposit Odbierz Bonus Code

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here