Home खगड़िया चौथम प्रखंड से कांग्रेस कमिटी कार्यालय लालपुर से पदयात्रा आरंभ

चौथम प्रखंड से कांग्रेस कमिटी कार्यालय लालपुर से पदयात्रा आरंभ

क्राइम संवाददाता :- खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड से कांग्रेस कमिटी कार्यालय लालपुर से पदयात्रा आरंभ की गई। जो की चौथम बाजार,करूआ मोड़,जवाहर टोला,लपटोलीया भरपुरा,लगमा,भूतौली मालपा,धुतौली मालपा, नीरपुर,आदावारी,पिपरा पहुंचकर नुक्कड सभा का आयोजन किया गया.पदयात्रा का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि लोगों को जागरूक करना चुके वर्तमान केन्द्र की मोदी सरकार देश में ध्रुवीकरण की राजनीति कर लोगों के बीच नफरत की राजनीतिक कर रही है।तथा कांग्रेस पार्टी द्वारा आजादी के बाद आधुनिक भारत के निमार्ण में जो भी संस्था बनाया गया उसका अपने चहेते पूंजीपति मित्रों के हाथों बेच रही है.महंगाई के कारण गरीब बेहाल है, बेरोजगारी की समस्या के कारण युवा बेरोजगार सड़क पर है। कर्ज के बोझ तले दबे किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं और मोदी सरकार झुठ और जुमलबाजी कर लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है.उन्होंने कहा कि इसी सब मुद्दों को लेकर खगड़िया जिला कांग्रेस कमिटी पदयात्रा के माध्यम से लोगों को पदयात्रा के माध्यम बताना चाहती है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष कुमोद कुमार सिंह, बुद्धदेव प्रसाद यादव,जयकृष्ण सिंह, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार अधिवक्ता, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, कांग्रेस नेता अविनाश कुमार अविनाश, पप्पू कुमार पासवान, नरेंद्र दास,रतन शर्मा, चौथम प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, शंभु शरण सिंह, चन्द्रकान्ता देवी,सागर सिंह, मुरली मनोहर सिंह, फिरोज आलम, जिया लाल तिवारी, रविन्द्र यादव,हरिवलल्भ सिंह, ऋतिक कुमार, अशोक मुनि आदि उपस्थित थे।

Previous articleस्माइक पीने के बाद, स्नान करने के दौरान डूबने से बचे एक युवक
Next articleसलारपुर में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मोहर्रम ग्यारहवी का मेला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here