बिहार मे लगातर छपरा सिवान में जहरीली शराब से 65 लोगों के मौत का मामला ठंढ़ा भी नहीं हुआ की बेगूसराय में शराब पीने से एक की मौत एवं चार की गंभीर हालत होने का मामला सामने आ गया है! सिवान में जहाँ पांच लोगों की मौत जहरीली शराब से हुआ तो वहीं बेगुसराय के तेघड़ा में भी एक व्यक्ति की मौत होने की मामला सामने आया है, जहाँ पुलिस इलाज करा रहे एक लोगों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है! हलांकि जहरीली शराब पीने से हुए मौत का मामला यह कोई नई बात नहीं है, इसके पहले भी होता आ रहा! लेकिन जिस तरह खगड़िया के मानसी में बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब बनाये जा रहे हैं, जहाँ मानसी को शराब बनाने के मामले में मिनी नेपाल कहा सकता है! पुलिस इस बात को माने या ना माने लेकिन सबकुछ जानते हुए भी चुप है, ओर कारोबारी काफी फल फूल रहा है! पहले खुटिया के मदिरा धार में बड़े पैमाने पर अवैध देसी शराब बनाया जाता था ऐसा नहीं है की अभी बनाया नहीं जाता, अभी भी व्यापक पैमाने पर बनाया जा रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज्यादा मानसी के राजाजान गाँव के रिटायर रेलवे बांध के आस पास के बहियार में अवैध शराब बनाकर क्षेत्र में परोसा जा रहा है! सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजाजान गाँव के तस्कर प्रत्येक दिन पांच हजार लीटर शराब बनाकर आस पास के क्षेत्र में परोसा जा रहा है, मानसी बाजार से करीब पांच सौ टीन शक्कर प्रत्येक दिन राजाजान गाँव शराब बनाने के लिए जाता है, कुछ सुत्रों का कहना है की राजाजान में भी एक व्यवसायी घर में शक्कर का ब्रिकी कर रहा है! शराब कारोबारी देसी शराब बनाने में अनाज में दिये जाने वाले कीटनाशक गोटी का इस्तेमाल करता है! सुत्रों का मानें तो चौकीदार इन शराब तस्करों से हप्ता वसुली करता है, जब कभी स्थानीय पुलिस को पूछा जाता है तो जानकर भी अनजान बन जाता है! ऐसे तो बलहा, पूर्वी ठाठा, अमनी सैदपुर में भी शराब बनायी जा रही है लेकिन खुटिया ओर राजाजान में व्यापक पैमाने पर शराब बनाया जा रहा है! खुटिया के वार्ड न०-12, 13,14 में शाम ढ़लते ही शराब पीने वाले लोगों का जामवाड़ा लग जाता है, तस्कर घरों में ही शराब पिलाने का काम करता है, जिसमें कुछ घर की महिलाऐं भी शराब बेचने पिलाने में शामिल है, वहीं चकहुसैनी प्रखंड कार्यालय के समीप भी शराब ओर शराबियों का जामवाड़ा लगा रहता है, पटेल चौक पर तो कुछ दुकानों में शराब बेचने का काम किया जा रहा है तो वहीं मानसी बाजार के लोहिया चौक पर रेलवे के हत्ते में शराब बेचे जा रहे हैं! जबकि राजाजान रिटायर रेलवे बांध के बहियार में शराब कारोबारी शराब बनाने के धंधे में लगे हुए हैं, जहाँ शराब बनाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र जाने वाले डोमनियां चौक, मवेशी अस्पताल राजाजान के समीप, धर्मचक गाँव के रामजानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर के आस- पास तो वहीं राजाजान के करीब करीब सभी वार्डों में दो तीन जगहों पर घरों में शराब ब्रिकी की जा रही है, वहीं चुकती गांव के चुकती रेलवे एन एच एक तीस सड़क मार्ग के सामने तो वहीं सहरसा जाने वाले चुकती रेलवे ढ़ाला के समीप सहनी टोला के सामने एक खेत में शराब ब्रिकी हो रहा है! ऐ तो बेचने की जगह है जहाँ स्थानीय शासन- प्रशासन भलीभाँति जान रही है ओर कई बार खानापूर्ति छापामारी भी की थी, लेकिन इधर कुछ महीनों से छापामारी अभियान नहीं होने से फिर से धंधा चालू हो गया है! वहीं अगर खुटिया रिटायर रेलवे बांध मदिराधार के आसपास ओर राजाजान रिटायर रेलवे बांध के आस- पास के क्षेत्रों में एक साथ छापामारी अभियान किया जाय तो मामले सामने आ जायेगा!हलांकि इन सब जगहों पर जहरीले शराब बनाये जाते हैं, अगर गलती से शक्कर में एक भी अधिक कीटनाशक गोटी ज्यादा मिला दिया जाय तो पीने वाले मौत के मुंह में चला जायेगा! समय रहते हुए शासन- प्रशासन के लोगों को सचेत ओर बारीकी तरीके से पैनी नजर रख छापामारी अभियान चलाना होगा, अन्यथा छपरा, सीवान, बेगुसराय जैसे मामला सामने ना आ जाये! हलांकि उत्पाद विभाग वाले सिर्फ पीने वाले को पकड़ने में लगे रहते है, लेकिन बड़े तस्करों पर नजर नहीं डाल पा रहे हैं, स्थानीय प्रशासन की बात ही किया की जाय जहाँ ढ़ेर सारे प्रश्नवाचक चिन्ह लगा हुआ है?

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here