खगड़िया/परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के बैसा हाई स्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव मुकेश सहनी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किए वही बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित करते हुए बताया की इंडिया महागठबंधन की केंद्र में सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नोकरी देगे और 24 जन विश्वास पत्र की बाते की I यह बातें प्रखंड के उच्च विद्यालय बैसा के मैदान में आयोजित सहरोह को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कही I मौके पर मोदी सरकार पर बरसते हुवे कहा कि मोदी जुमलेबाजो व झूठो की सरकार है I सत्ता में आने के पूर्व मोदी ने गरीबो के खाते में पन्द्रह पन्द्रह लाख रुपये दिए जाने, विदेश से काला धन वापस लेने, पत्येक वर्ष दो दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने आदि के वादे किए थे I लेकिन आज तक पूरा नही हुआ I वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कोई मुद्दे नही मिल रहा है I कभी राम मंदिर तो कभी सम्प्रदायवाद की आवाज बुलंद कर भोलीभाली जनता को ठगने का काम किया है I इधर उन्होंने कहा कि जदयू व राजद गठबंधन के 17 माह के कार्यकाल की चर्चा करते हुवे कहा कि उनके द्वारा पांच लाख युवाओं को नोकरी देने का काम किया है I तीन लाख युवाओं को नोकरी देने की प्रक्रिया शुरू किया ही गया था कि इसी बीच बीजेपी के नेताओ ने चाचा नीतीश कुमार का हाईजैक कर लिया I इधर उन्होंने उपस्थित सभी आम जनता से इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी का संजय कुशबाहा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है I इधर सन ऑफ मल्लाह के नेता मुकेश साहनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि
इंडिया महागठबंधन सब का सम्मान सबका साथ के तर्ज पर चलती है I उन्होंने कहा बिहार में 40 सीटों पर इंडिया महागठबंधन अपना उम्मीदवार दी है जिसमे 7 सीटो पर कुशबाहा जाति के लोगो को मौका दिया गया है I आज इस मंच पर हर बीरादरी के नेता इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी संजय कुशबाहा के चुनाव प्रचार में लगे हुवे है I इंडिया महागठबंधन में अगड़ी पिछड़ी का कोई भेदभाव नहीं है I हर जाति के लोग आपस मे परस्पर सहयोग से चुनाव मैदान में है I उन्होंने सहनी समुदाय व अन्य पिछड़ा अतिपिछड़ा, दलित महादलित आदि के लोगो से संजय कुशबाहा के पक्ष में मत करने की अपील की है I मौके पर निवर्तमान सांसद चौधरी महबूबअली कैसर , अलौली विधायक रामबृक्ष सदा, बिभूतिपुर विधायक अजय कुमार कुशबाहा, सिमरीबख्यरपुर विधायाक मो युशूफ सलाउद्दीन, राज्य सभा सदस्य मनोज झा, एमएलसी राजीव कुमार,राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव, महिला सेल राजद जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, मीना भारती,शिव यादव, संजय यादव , पूर्व मुखिया डॉ रामविलास शर्मा, अजय चौरसिया, मुबारक राईन, नगर पंचायत प्रतिनिधि रंजीत कुमार शाह, बबलू सहनी,इरसाद आलम, अमन राज ,अजय शर्मा, शिवनंदन कुमार, कुमोद कुमार रंजन उर्फ रिक्की, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष सोल्जर कुमार, प्रीतम कुमार,युवा राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष गौरव कुमार परबत्ता के अखलेश दास, नारद यादव, अली इमाम, लाल खान, AISF अंचल अध्यक्ष बिट्टू कुमार मिश्रा , AISF अंचल उपाध्यक्ष राहुल यादव, AISF अंचल सह सचिव नीतीश शर्मा , संजय यादव, सन्नी कुमार, अमित यादव, रोहित कुमार, सर्वेश यादव राजकुमार यादव, सुमित यादव, पांडव यादव परबत्ता चेयरमैन प्रतिनिधि रंजीत कुमार साह अपने समर्थकों के साथ बैसा हाई स्कूल के मैदान मे उपस्थित थे I

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here