खगड़िया जिले के परबत्ता थाना सियादतपुर अगुवानी गांव मे आपसी जमीन विवाद को लेकर मारपीट मे महिला जख़्मी हो गया है वही महिला कई पहचान सियादतपुर अगुवानी गांव निवासी कृष्णनंदन सिंह की 30 वर्षिया पत्नी कृष्णा देवी के रूप किया गया है.ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया.परबत्ता सीएचसी मे इलाज करते जख़्मी महिला वही मौके पर तैनात डॉ साहब ने इलाज कर उसे घर भेज दिया है. मौके पर पीड़ित ने बताया की जो जमीन मेरे ससुर का था उस जमीन का बटवाड़ा कर आपस मे बाट लिए है दोनों देवर रंजीत सिंह और राजाराम सिंह कहना है की जो जमीन तुम्हारे नाम से उसमे भी आपसी बटवाड़ा करें इसी बात का विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट कर जख़्मी कर दिया है मौके परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि महिला के द्वारा लिखित आवेदन दिया है वही मामले मे जाँच कर आगे की कार्यवाही किया जाएगा।

Previous articleदियारा क्षेत्र के गोली कांड मे तीन व्यक्ति पर मामला दर्ज
Next articleअवैध मिट्टी खनन को लेकर दो ट्रैक्टर जप्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here