खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के भुरिया दियारा गांव मे एक महिला की सांप काटने से मौत हो गई.स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी गोगरी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही मृतक का पहचान भुरिया दियारा वार्ड 11 निवासी भूषण दास का 35 वर्षीय पत्नी सुलेखा देवी की सांप काटने से मौत हो गई। सूत्र के अनुसार बताया जा रहा है कि सुलेखा देवी अपने कमरे में बच्चों के साथ देर रात सोई थी इसी दौरान एक विषैला सर्प ने पैर में काट लिया जिसके बाद सुलेखा हल्लाकर परिजनों को बताया देर रात होने की वहज से अस्पताल ले जाने में देरी होने के करण घटनास्थल पर ही मौत हो गई.वही मृतका को 2 पुत्र और एक पुत्री है। तीन संतान छोटा है। पति प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है

Previous articleViolenza Réussi À Donne, Tappa Romana Per Progetto Codere Italia ‘innamorati Dalam Te
Next article¿opiniones Y Comentarios De 1xbet Perú? Entérate Sobre Tod

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here