खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक गांव मे देर दोपहर को एक युवक ने खेत मे जा कर जहरीली पदार्थ खा लिया. जिसके बाद परिजनों को सूचना मिलते ही उसे इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है। वही का पहचान कन्हैयाचक चौधरी टोला निवासी कारे चौधरी पिंटू चौधरी के रूपे किया गया है।बताते चले की युवक का शादी चार वर्ष पूर्व है जिसको लेकर पत्नी से आपसी विवाद के युवक ने खाया जहरीली पदार्थ। मौके पर तैनात प्रभारी डॉ राजीव रंजन ने बताया की इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की इस मामले जानकारी मिला है लेकिन अभी युवक का इलाज चल है।

Previous articleमारपीट के मामले में फरार चल रहे एक युवक गिरफ्तार
Next article¿cómo Se Puede Usar El Bono O Qual Dan En 1xbet? Nuevo Tutoria

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here