खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के रविवार की देर सुबह जिएन बांध नारायणपुर एवं अगुवानी पहुंच पथ के बीच इंग्लिश लगार गांव मे अनियंत्रित हो कर मोटरसाइकिल क्षति ग्रस्त हो गया मौके पर मोटरसाइकिल चालक जख़्मी हो वही जख़्मी युवक का पहचान भरसो निवासी पवन राय के 20 वार्षिय पुत्र शिव राज के रूप मे किया गया गया हैं वही स्थानीय ग्रामीणों के सहियोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया लेकिन मौका पर तैनात डॉ हरिनन्दन कुमार नव बताया की जख़्मी युवक का इलाज किया गया हैं लेकिन स्थिति मे सुधार नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।