परबत्ता संवाददाता गुरुदेव कुमार।
परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत परबत्ता अनुसूचित टोला सिराजपुर बाबासाहब अंबेडकर विचार मंच परबत्ता वासियों द्वारा 13 अप्रैल को संध्या 6:00 बजे स्टेट बैंक परबत्ता के प्रांगण में दीप प्रज्वलित कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को 8:00 बजे सुबह प्रभात फेरी अनुसूचित टोला सिराजपुर से करना चौक तक पुनः आईटी भवन परबत्ता प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर मलयार्पणकर सभा में तन्दील हो जाएगा। इस कार्यक्रम मे परबत्ता ग्रामवासियो जरूर भाग ले। 14 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम के तहत देर दोपहर 2 बजे अनुचित टोला सिराजपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे स्थिति अंबेडकर नाट कल मंच पर अंबेडकर विचारों से प्रभावित अपने सुझो प्रसूति करने हे तू सभा मे सदर आमंत्रित है। यह सभा देर शाम 5 बजे सम्पत हो जाएगी।