खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के कोदरा से बीते दिनों एक मामला प्रकाशन मे है सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि एक दरिंदे ने घर में घुस एक युवती को अपना हवस का शिकार बनाना चाहा बल्कि युवती द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे युवती के मां पर युवक ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. महिला के चेहरे को छूते हुए गोली निकल गई जिसमें की चिंगारी से जख्मी होकर महिला का इलाज सदर अस्पताल खगड़िया में किया गया. मौके पर घटी घटना की जानकारी मिलते ही मोरकाही थाना के पुलिस बल पहुंचकर घटना को लेकर जांच में जुटी है मौके पीड़ित द्वारा बताया जा रहा है की बीते दिनों 17 अक्टूबर की देर रात 12:00 बजे मोरकाही थाना क्षेत्र के जोगी साह के पुत्र विकेश कुमार घर मे घुस गया आया वही सोये अवस्था युवती को अपना हवस का शिकार बनाने की कोशिश कर रह था की युवती की शोर शुनकर कर पहुची युवती की माँ पर युवक ने चाल दि गोली लेकिन बाल बाल बच गए. वही पीड़ित को विकेश कुमार ने धमकी देता गया की अगर केश करोगी तो पुरे परिवार को जान से मार देंगे। मौके पर पीड़ित ने महिला थाना मे लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया मौके पर महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है आगे की कार्रवाई किया जा रहा है गोपी को गिरफ्तार के लिए पुलिस छापामारी कर रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।