खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव मे बुधवार कि देर रात पति ससुर एवं ननद ने मिलाकर विवाहित को जान से मरने का प्रयास किया गया वही महिला कि पहचान करना निवासी सुभास्कर उर्फ प्रभाकर कुमार सिँह कि 23 वार्षिय पत्नी गुंजन देवी के रूप मे किया गया है. मौके जख़्मी महिला ने बताया कि मेरा मुँह मे कपड़ा ठूस कर दहेज़ प्रताड़ित कर जान से मरने के नियत से हमें पति सुभास्कर उर्फ प्रभाकर कुमार सिँह, ससुर रमोतार सिँह, ननद का पहचान पसहारा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर निवासी संजीव कुमार सिँह कि पत्नी गीता देवी मारपीट कर महिला को जख़्मी कर दिया है. मौके परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया है मौका पर तैनात डॉ राजीव कुमार ने जख़्मी महिला कि इलाज कर स्थानीय थाना के पुलिस बल को सौप दिया है. मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया जख़्मी महिला के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पति सुभास्कर उर्फ प्रभाकर कुमार सिँह, ससुर रमोतार सिँह हुए पुलिस ने दोनों व्यक्ति को गिरप्तार कर लिए लेकर ननद ने पुलिस कि गाड़ी को देखा भागने मे सफल हुए लेकिन जल्द से गीता देवी को भी गिरप्तार कर लेंगे।

Previous articleCodere Italia: La Nostra Recensione Del Luogo Scommesse 202
Next articleजहरीला पदार्थ खाने से महिला कि मौत,एक आग सुलझी नहीं की दूसरी आग लग गया, वरामद करने मे प्रशासन असफल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here