दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस और उसके सब के 35 टुकड़े किए जाने कl का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि बिहार बिहार से ऐसे ही दिल को दहलाने वाली घटना सामने आए. बिहार में हुई इस घटना में इसका गुनाहगार एक शख्स बना जिसकी ला केवल बेरहमी से हत्या की गई बल्कि शव को अच्छा टुकड़ों में बांट कर फेंक दिया. सूत्रों के अनुसार हत्या की वजह प्रेम प्रसंग का मामला प्रकाशन में आया है। यह ताजा मामला नालंदा जिले से जुड़े हुए हैं विकास की हत्या करने के बाद निर्मम तरीके से उसके सबको छह टुकड़ों में बांट दिया गया बताते चलें कि नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के नांदनद गांव निवासी चौधरी बुधवार की देर शाम से लापता हो गया था पुलिस ने गुरुवार की रात विकास चौधरी का कटे हुए हाथ और पैर दीपनगर के सिपाह स्थित पंचाने नदी से तो सिर को पटना के पुनपुन स्थित नदी में बोरे में बंद अवस्था में बरामद किया पुलिस ने जब प्रेमिका को हिरासत में लिया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ बताते चलें कि विकास की प्रेमिका ज्योति देवी उसके पति रंजन ने मामले को पर्दाफाश। वह मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय के अभिरक्षा में भेजा गया. और भी घटनाओं की जांच किया जा रहा है।

Previous article*आशा की लापरवाही से एक शिशु की मौत परिजनों का आरोप*
Next articleपरबत्ता आपसी रंजेश मे मारपीट तीन व्यक्ति घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here