खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड पसराहा थाना क्षेत्र  बंदेहरा गांव सोमवार को दो पक्षों में डेढ़ बीघा जमीन को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो भाईयों पर चाकू और तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे भाई को गोगरी के रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान जिले के पसराहा थाना क्षेत्र स्थित बन्देहरा गांव के वार्ड संख्या 4 निवासी योगेन्द्र प्रसाद सिंह के 35 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान मृतक के चचेरे भाई और राजेंद्र प्रसाद सिंह के 38 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। जबकि घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपियों और उनके परिवार के सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए। मामले में पसराहा के थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई में जुटी हुई है। परिजन के आवेदन के आलोक में एफआईआर कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि सुबह मृतक पंकज कुमार अपने चचेरे भाई ननकू कुमार उर्फ नंद किशोर के साथ अपने नए घर से लगभग 100 मीटर की दूरी अपने पुराने घर पहुंचे थे की जमीन विवाद को लेकर आपस में गाली गलौज होते होते पड़ोसी प्रेम कुमार सिंह के पुत्र निरंजन कुमार ,सुमन कुमार,शामदेव कुमार, अंजन कुमार,शिव कुमार की पत्नी पिंकी देवी,प्रेम सिंह की पत्नी प्रेमा देवी सभी मिलकर अचानक पंकज कुमार और ननकू कुमार पर मारपीट करने लगा। उसी दौरान तेज धारदार चाकू से निरंजन कुमार के द्वारा सीने में चाकू मारकर घायल कर दिया। इलाज के लिए ले जाने के दौरान पंकज कुमार की मौत हो गई। मृतक के पिता जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे पुत्र पंकज कुमार और भतीजा ननकू के साथ गाली गलौज करते हुए पुराने घर पर गया। जहां अचानक सभी मिलकर मेरे पुत्र का बेरहमी से हत्याकर दिया। बताया जाता है कि इस खूनी संघर्ष की घटना की जानकारी पर पहुंची पसराहा पुलिस ने घायल व्यक्ति को ई-रिक्शा से इलाज के लिए गोगरी अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल भेज दिया और छानबीन में जुट गई। अस्पताल में इलाजरत घायल नंदकिशोर सिंह ने बताया कि पड़ोसी से जमीनी विवाद चल रहा था। सुबह में लड़ाई झगड़े होने लगा तभी आधे दर्जन लोगों ने चाकूबाजी शुरू कर दिया। जिससे 35 वर्षीय पंकज सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद से गांव में तनाव अचानक हुए खूनी संघर्ष में हत्या के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। मृतक के परिजनों की चीख पुकार से वहां का माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी के साथ बहुत दिनों से जमीन विवाद चल रहा था। आज विवाद के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दिया गया। अगर इस मामले को गंभीरता से नहीं देखा गया तो फिर घटना होने की संभावना है। गांव में तनाव का माहौल है। गोगरी एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि जमीन विवाद के कारण हत्या करने की सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है। जो लोग इस मामले में संलिप्त है गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है।

Previous articleपिकअप और बस के आमने सामने की टक्कर मे एक व्यक्ति जख़्मी
Next articleट्रेकर चक्का फ़िसलाने से दादा और पोता जख़्मी रेफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here