खगड़िया जिलेे में इन दिनों वर्ग नवम और दशम की प्रथम सावधिक परीक्षा विभिन्न उच्च विद्यालयों, इंटर विद्यालयों में बीते मंगलवार से आरंभ हुई। परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। उच्च विद्यालय कन्हैयाचक परबत्ता,उच्च विद्यालय तेमथा, इंटर विद्यालय कन्हैयाचक जगरनाथ राम इंटर विद्यालय सलारपुर, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कोलवाड़ा, शिव नारायण राम बालिका इंटर विद्यालय जमालपुर में बुधवार को भी शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा ली गई। वर्ग दशम की सावधिक परीक्षा प्रथम पाली में ली जा रही है। वर्ग नवम की सावधिक परीक्षा द्वितीय पाली में ली जा रही है। शिव नारायण राम पंसारी बालिका इंटर विद्यालय जमालपुर में सावधिक परीक्षा चुस्त-दुरुस्त वातावरण में दूसरी दिन भी ली गई। प्राचार्य राजेश कुमार बिहारी ने बताया कि प्रथम पाली में वर्ग दशम की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में हिदी की परीक्षा ली गई। जबकि उर्दू पढ़ने वाले के लिए उर्दू भाषा की परीक्षा ली गई। उन्होंने कहा कि द्वितीय पाली में वर्ग नवम के परीक्षार्थियों ने संस्कृत विषय की परीक्षा दी। परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में ली जा रही है। प्राचार्य ने कहा कि कदाचार में संलिप्त परीक्षार्थियों को बख्शा नहीं जाएगा। शत-प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है। वर्ग नवम में लगभग पांच सौ और दशम में 430 परीक्षार्थी बुधवार को परीक्षा में शामिल हुए। गुरुवार को वर्ग दशम के परीक्षार्थी अंग्रेजी की परीक्षा देंगे। वर्ग नवम के विद्यार्थी हिदी की परीक्षा में शामिल होंगे। वर्ग दशम की छात्रा साक्षी सिंह, प्राची कुमारी, मोनिका कुमारी, प्रिया कुमारी, रेशम कुमारी आदि ने बताया कि यह परीक्षा बिहार बोर्ड के तर्ज पर ली जा रही है। छात्राओं ने कहा कि 50 अंकों के ओएमआर सीट भरना है। जो वस्तुनिष्ठ प्रश्न है, उसका उत्तर देना है। साथ ही 50 अंकों की गैर वस्तुनिष्ठ प्रश्न है, जिसका भी उत्तर देना है। वरीय शिक्षिका सांत्वना कुमारी, पुष्प लता कुमारी, विपिन ठाकुर, यू. मंडल, वही प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, राजेश दास,अशोक कुमार,आदि कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर सजग दिखे।

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here