खगड़िया/बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला नवाद गांव में रास्ता विवाद को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में बेला नवादा गांव निवासी किरण देवी घायल हो गई, जिनका पीएचसी में उपचार किया गया। मामले में किरण देवी ने थाना में आवेदन देकर मारपीट की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बताया जाता है कि रास्ता विवाद को लेकर किरण देवी व रणवीर शर्मा के बीच विवाद चल रहा है।इस दौरान कहासुनी के बीच दोनों पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गई। थानाध्यक्ष पंकज प्रसाद ने बताया प्राप्त आवेदन के आलोक में मामला की छानबीन की जा रही है।

SOURCEDuring this, a fight started between the two sides between the arguments.
Previous articleअलग अलग जगहों पर मारपीट मे महिला सहित तीन जख़्मी एक रेफर
Next articleपरबत्ता उपा अध्यक्ष कैलाश यादव के अध्यक्षता मे नगर पंचायत के अध्यक्ष मो0 अली इमाम को मनोनीत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here