खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से शराब के नशा मे दो व्यक्ति सहित एक वरेंटी को गिरप्तार कर लिया है. वही गिरप्तार व्यक्तियों का पहचान करना निवासी सोती दास के पुत्र मंटू दास,नयागांव पांचखुट्टी निवासी रामसागर सिँह के पुत्र अजय कुमार सिँह,सिराजपुर निवासी लोहा सिँह उर्फ मनोज सिँह के पुत्र लड्डू कुमार उर्फ राहुल कुमार के रूप मे किया गया है.
मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की दोनों व्यक्तियों को शराब के नशे एवं वरेंटी लड्डू कुमार उर्फ राहुल कुमार को गिरप्तार कर न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है।