खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अलग अलग जगह से दो व्यक्ति को शराब के नशे की हालत मे पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है वही गिरप्तार व्यक्ति का पहचान इंद्रानगर रूपोहली निवासी मो समसूद आलम के 37 वार्षिय पुत्र मो गुलजार,सलारपुर निवासी मो समसूल के 50 वार्षिय पुत्र मो गुलजर के रूप मे किया गया है.मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की मो गुलजार 18.7gm/100 ml,मो गुलजर 69.4gm/100ml पाया गया है पुलिस गिरप्तार कर न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है।

Previous articleपरबत्ता अलग अलग कांड मे दो व्यक्ति गिरप्तार
Next articleसड़क हादसा मे युवक जख़्मी रेफर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here