खगड़िया जिले के मड़ैया ओपी क्षेत्र के मड़ैया निवासी विनोद मुनि की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने महेशखुट व अगुवानी पहुंच पथ मुआवजे को लेकर जाम कर दिया सूत्रों के अनुसार विनोद मुनि की 25 वार्षिय पत्नी सोनी देवी की मौत इलाज के दौरान हो गया है. इधर मड़ैया थाना  के सामने  क्लिनिक के पास शव को रखकर हंगामा करने लगा. वही मड़ैया ओपी प्रभारी द्वारा कार्यवाइ की भरोसा दिया तब जाकर परिजनों ने जाम हटाया  है. वही मौके पर परिजनों ने बताया की कुछ सप्ताह सोनी देवी का तबीयत खराब होने पर बढ़िया के राज आयोग सेवा सदन में भर्ती कराया गया इलाज के बाद मां गंगा हॉस्पिटल परबत्ता भेज दिया गया. इलाज के बाद महिला को बहुत हालत खराब हो गया जिसके बाद मां गंगा हॉस्पिटल के चिकित्सक द्वारा गुपचुप तरीके से बेगूसराय ले जाकर इलाज करने लगा इलाज के दौरान एक सप्ताह के बाद मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई

 2.50 लाख महिला की मौत का सौदा

वही तीन माह की गर्भवती महिला की एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई मौत समझौता डेढ़ लाख में क्या गया. वही नर्सिंग होम मृतक के परिजन के बीच हुई इस समझौते में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित कई लोगों की भूमिका अदा की. बताते चलें कि गोगरी अनुमंडल अंतर्गत मड़ैया ओपी क्षेत्र के पिपरा लतीफ पंचायत के मड़ैया निवासी विनोद मुनि के 25 वर्षीय पत्नी सोनी देवी  तीन माह की गर्भवती थी। बीते दिन अपने परिजन के साथ मड़ैया स्थित शिव शक्ति अल्ट्रासाउंड सेंटर में जांच कराने पहुंची थी। अल्ट्रासाउंड के कर्मी ने महिला को पास के ही राजा आयोग सेवा सदन नामक संचालित नर्सिंग होम गर्भपात करवाया दीया. वही महिला की हालत बिगड़ गई जिसके महिला को परबत्ता में स्थित मां गंगा हॉस्पिटल नाम से संचालित दूसरे नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया वह भी इलाज के दौरान महिला की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो कहीं भी अन्य जगह पर ले जाकर इलाज कराया गया। लेकिन गलत इलाज के कारण उपयुक्त महिला की 10 मई की शाम को मौत हो गया

 एक ही दिन में पंचायत कब हुआ था समझौता

 बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई ना हो इसके लिए कुछ वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधि ने पंचायत कर महिला की मौत का  2.50 लाख रुपए में कर दिया. हालांकि इस मामले में गढ़िया जिले के सिविल सर्जननिजी नर्सिंग होम सील करते हुए अधिकारी डॉ अमरनाथ झा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया

 इस मामले में दो नर्सिंग होम को क्या गया सिल

 मड़ैया ओपी क्षेत्र के राज आयोग सेवा सदन,परबत्ता थाना क्षेत्र के तोरण द्वार के अंदर मां गंगा हॉस्पिटल को सील कर दिया दोनों नर्सिंग होम संचालक फरार हो गया. मौके पर परबत्ता सीएससी प्रभारी राजीव रंजन बताया कि जो भी नर्सिंग होम, दवाई दुकानदार जांच घर, अल्ट्रासाउंड जो बचे हुए हैं वह अगले दिन कार्रवाई कर देंगे वही बाबा अजगैबी नर्सिंग होम  तेमथा एवं एलेक्स नर्सिंग होम राका तेमथा संचालकों पूरे कागजात के साथ बुलाया गया है नहीं आने के बाद उनको भी सील कर दिया जाएगा

Gurudev kumar

Editor-in-chief

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here