परबत्ता/परबत्ता थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक गांव से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोप मे नयागांव गोड़ियासी के पिता सहित दो पुत्र पर प्राथमिक दर्जा किया गया है।
क्या है पूरा मामलाबताते चले की कन्हैयाचक गांव के पीड़ित महिला ने नयागांव गोड़ियासी निवासी रामस्वरूप मंडल के पुत्र विजय मंडल दो पुत्र शैलेश कुमार एवं मंजेश कुमार बीते वर्ष 2023 के सितंबर माह पीड़ित व्यक्ति के घर आया और बोला कि हम नौकरी लगा देंगे। प्रत्येक आदमी डेट डेट लाखों रुपया देना होग। मैं जब ये बात सुना तो अपने रिस्तेदार कन्हैया कुमार, मनीष कुमार, लालमोहन, भारद्वाज कुमार आदि को फोन कर बात कर इस बात को जानकारी दिया तो सभी व्यक्ति ने पैसे देने के लिए तैयार हा गए। उसके बाद पीड़ित ने अपने पुत्र को साथ लेकर उपर्युक्त तीनो व्यक्ति के घर पर जाकर रुपए दिया। बाकी रुपए पीड़ित ने व्यक्ति ने सह समय देखते हुए बीते वर्ष 2 अक्टूबर 2024 को दे दिया गया है। बीते माह 20 मार्च 2025 को पीड़ित व्यक्ति द्वारा पैसा मांगने पर गली गलौज किया है। वही परबत्ता थाना से 500 मीटर के के दुरी पर कन्हैचक हाई स्कूल जहाँ पीड़ित ने उपर्युक्त व्यक्ति से पैसा मांग किया तो उपर्युक्त व्यक्ति शैलेश कुमार ने झूठे के फ़साने की धमकी दिया है।
शैलेश कुमार क्या कहते हैं। :- शैलेश कुमार ने बताया की हम पैसा नहीं लिए हैं ओर मेरे साथ साजिश रज कर मेरे साथ रंगदरी मांग किया था नहीं देने पर हम पर नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप ओर केस करनी की धमकी दिया था।
इधर परबत्ता थाना के सहायक थाना प्रभारी शिव कुमार यादव ने बताया की दोनों व्यक्ति के द्वारा लिखित आवेदन दिया गए है। ओर दोनों व्यक्ति के आवेदन पर प्राथमिक दर्जा कर लिया गया। पुलिस जाँच कर रहे हैं। पुलिस जाँच कर उचित कार्यवाही करेंगे।