खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के चकप्रयाग गांव मे देर शाम पति एवं पत्नी के बीच आपसी विवाद मे पति ने पत्नी को गोली मारकर जख़्मी कर दिया है. वही जख़्मी महिला कि पहचान चकप्रयाग निवासी भरत चौधरी कि पत्नी अर्चना देवी के रूप मे किया गया है वही जख़्मी महिला ने बताई कि बार बार पति नने शराब पीकर आते है ओर मारपीट करने लगते है आज उन्होंने हमें गोली मारकर जख़्मी कर दिया है ओर ससुर पर भी पति ने गोली चलाई लेकिन बल बल बच गया. मौके पर परिजनों के सहयोग से जख़्मी को इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी लाया गया. मौके पर तैनात डॉ ने बताया कि जख़्मी महिला कि इलाज किया गया है इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया रेफर कर दिया गया है. मौका परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि घटना का जानकारी मिला हैं पुलिस जाँच मे जुटी है.

Previous articleLeovegas Review 2023 Claim Up In Order To 80, 000 Added Bonus From Indi
Next articleवास कि जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट पांच जख़्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here