खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के मंगलवार की देर रात अलग अलग कांड मे फरार चल रहे तीन आरोपी को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया हैं वही अभियुक्त का पहचान कन्हैयाचक निवासी मनीष कुमार उर्फ भोलटा, कामदेव पांडे, सलेश पांडे, श्रीरामपुर ठुठठी निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप मे किया गया है। मौके परबत्ता थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया की सभी आरोपी को गिरप्तार कर न्यालय के अभिरक्ष मे भेज दिया गया है।
परबत्ता अलग अलग कांड मे तीन फरार आरोपी गिरप्तार
- Advertisement -